p

गुरुवार, 21 जून 2018

स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएँ, शायरी

              स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएँ भाषण

स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएँ भाषण के माध्यम से सभी को 15 अगस्त कि बधाई दें।
जैसा कि आप सबको पता है कि हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप मे मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस को हम क्यो मनाते है? इसके बारे मे हम सबको पता है।

आज मैं आप से पूछना चाहता हूँ। कि क्या हम स्वतंत्र (आजाद) है?
                नहीं, दोस्तों वैसे तो हम 1947 में आजाद हो गये थे। लेकिन हम भ्रष्टाचार और आतंकवाद से आजाद नहीं हुए है। दोस्तों, भारतीय सेना आतंकवाद से लड़ने के लिए सक्षम हैं। लेकिन एक बात पर हमें गौर करना चाहिए कि क्या हम अपनी सेना के जवान जो जान कि बाजी लगाकर आतंकवाद से लड़ते है उन्हे सम्मान देते हैं? 

कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पते को मार गिरायेगे
जो हमसे देश बटवायेगे।